दो मंजिला लकड़ी का मकान में लगी आग
1 min read
शिमला:- नेरवा के गांव कलारा में एक मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। लग गई। दो मंजिला लकड़ी के मकान में लगी आग ने देखते ही देखते मकान को राख में तब्दील कर दिया। गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयानक थी की काबू से बाहर हो गई। दो मंजिला मकानभूप सिंह पुत्र स्वर्गीयबरागी राम गांव कलारा का बताया जा रहा है। आग से किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है।