नीलगाय से टक्कर, महिला की मौत
1 min read
Image Source Internet
ऊना, मार्च 26 – थाना ऊना के तहत समूरकलां में दर्दनाक हादसे में 58 वर्षीय महिला गुरमीतो देवी पत्नी मोहिंद्र सिंह निवासी मोहखास, तहसील बंगाणा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरमीतो अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार हो ऊना से घर जा रही थी जब अचानक समूर कलां के पास बाइक के आगे नीलगाय आ गई, जिसके चलते मां-बेटे बाइक से नीचे गिर गए। हादसे में घायल गुरमीतो देवी को बेटे व स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
डीएसपी हैडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।