कोटधार क्षेत्र में विकासात्मक परियोजनाओं पर खर्च किये जा रहे 240 करोड़ रुपए -जीत राम कटवाल
1 min read![](https://himachaltonite.com/wp-content/uploads/2021/04/Employees-Development-1024x683.jpg)
बिलासपुर 18 अप्रैल- झंडूता विधानसभा क्षेत्र के कोटधार क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर 240 करोड़ रु खर्च किये जा रहे हैं। यह जानकारी झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने 30 लाख 80 हजार 924 रुपए से निर्मित होने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला बुहाड़ के भवन का शिलान्यास करते हुए दी। उन्होंने 4 लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम पंचायत धनी के भवन का भी शिलान्यास किया ।
उन्हानें कहा कि विधान सभा क्षेत्र में लोगों को यातायात के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पुलों तथा सड़कों पर करोड़ो रुपए खर्च किया जा रहे है। उन्होंने बताया कि 9 करोड़ रु से थेह से बुहाड सड़क का अपग्रेडेशन किया जा रहा है। करलाटा से खैरीयां तक की सड़क को पक्का करने के लिए 3 करोड 54 लाख रुपये से निर्मित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि गंगलोह से मलराओं तक की सड़क की अपग्रेडेशन हेतु 9 करोड़ 65 लाख रुपये स्वीकृत करवाये गए हैं। इस सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है।