डीसी ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण
1 min readहमीरपुर 13 अप्रैल। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 11 से 14 अपै्रल तक मनाए जा रहे टीकाकरण उत्सव के तहत हमीरपुर जिले में भी टीकाकरण अभियान जोरों पर है।
जिला के सभी स्वास्थ्य खंड मुख्यालयों, मेडिकल कालेज अस्पताल और अन्य चिकित्सा संस्थानों के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर भी टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। छुट्टी के दिन भी इन केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। टीकाकरण उत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के भवन में भी टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया है। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने मंगलवार को इस केंद्र का निरीक्षण करके टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने टीकाकरण के लिए तैनात स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के कर्मचारियों तथा टीका लगाने आए लोगों के साथ बातचीत भी की। उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों तथा आम लोगों से अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने और टीका लगाने के बाद भी कोरोना से संबंधित सभी सावधानियां बरतने की अपील की।