घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण प्रभावशाली तकनीक के साथ तीव्र गति से किया जा रहा – राजिन्द्र गर्ग
बिलासपुर 8 अप्रैल – क्षेत्र के विकास में सड़कों का महत्वपूर्ण स्थान है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण प्रभावशाली तकनीक के साथ तीव्र गति से किया जा रहा है ताकि लोगों को गुणवत्तायुक्त यातायात के बेहतर साधन मिल सके। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नाबार्ड के अंतर्गत लगभग 528 लाख रुपये की लागत से घुमाणी चैक, पनोह, तकरेड़ा, घुमारवीं सड़क जिसकी लम्बाई 8.330 किलोमीटर होगी के अपग्रेडेशन के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य जून, 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 458.51 लाख रुपये से तरोतड़ा, दावला, मोरसिंघी सड़क के अपग्रेडेशन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य तीव्र गति के साथ चल रहा है। जिसका निर्माण कार्य जून, 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।