जाहू में खड्डों में अवैध खनन पर पुलिस की कठिन कार्रवाई
1 min read
हमीरपुर, 13 सितंबर: जाहू जनपद में अवैध खनन की शिकायतों के चलते, पुलिस ने खनन माफिया पर कठिन कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई के तहत 89,200 रुपए का जुर्माना माइनिंग एक्ट के तहत वसूला गया है, और तीन टिप्परों को कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने जाहू बाइपास पर चैकिंग के दौरान अवैध रूप से रेत-बजरी और पत्थर ले जा रहे तीन टिप्परों को पकड़ा और माइनिंग एक्ट के तहत 89,200 रुपए का जुर्माना वसूला।
इसके पहले, सुनैहल खड्ड में खनन के लिए प्रयोग में लाई गई जेसीबी मशीन को भी पुलिस ने पकड़ कर 50,000 रुपए का जुर्माना वसूला है। जाहू पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है।
सरकार और प्रशासन को कई दिनों से जाहू में हो रहे अवैध खनन की रिपोर्ट्स मिल रही थी। पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ कठिन कार्रवाई करते हुए सख्त कदम उठाया है। खड्डों में हो रहे खनन के कारण, बरसात के दौरान कई नुकसान हुआ है, जैसे कि पेयजल योजनाओं और पुलों की नीवें खोखली हो गई हैं।

