Himachal Tonite

Go Beyond News

जगत नेगी के ब्यान हास्यास्पद : वर्मा

शिमला, प्रदेश प्रवक्ता व विधायक बलवीर वर्मा ने मंत्री जगत नेगी के ब्यान को हास्यास्पद बताया हैं।उन्होंने कहा कि जगत नेगी जी आपकी सरकार के साथ इतना बड़ा व्यवस्था परिवर्तन नही हुआ कि केंद्र का पैसा किसी व्यक्ति विशेष के खाते में आएगा और आप मोबाइल पर क्लिक कर उसकी जानकारी ले लोगों को साँझा करते रहोगे। केंद्र से जो भी पैसा आता हैं वो सरकारी खाते में आता हैं किसी व्यक्ति के नही।

उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस नेता की कथनी और करनी ही समझ नही आती ।
आपदा के समय केंद्र से कोई भी सहायता आती तो इनके नेता ब्यान देते कि ये तो हमारा शेयर था। ये तो सच में ही व्यवस्था परिवर्तन हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *