तेंदुआ के हमले में युवती की मौत

ऊना, 20 अगस्त: गगरेट उपमंडल के गांव अमलैहड़ में एक तेंदुआ ने एक युवती पर हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उसकी गंभीर घायली हो गई। इस हमले के बाद गांव में दहशत की माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुआ को पकड़ने की मांग की है।
इस घटना के मुताबिक, रविवार को अमलैहड़ गांव की युवती डेरा बाबा रुद्रानंद अमलैहड़ से अपने पड़ोसी के घर जा रही थी। इसी दौरान, वन में छिपकर बैठे तेंदुआ ने युवती पर हमला किया और उसे धकेलकर कुछ दूर ले गया। हादसे के दौरान एक बाइक की आवाज सुनकर तेंदुआ युवती को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
युवती को तेंदुआ द्वारा हमला किए जाने के बाद गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। ग्रामीण लोग वन विभाग से तेंदुआ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। वन विभाग की ओर से बीओ लोहारा किशोरी लाल ने तुरंत पिंजरा लगाने की बात कही और ग्रामीणों को घर में रहने की सलाह दी।