शिमला : HRTC टैक्सी में 1 व 2 नंबर सीट वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित
शिमला, 26 जुलाई : शिमला शहर में उपनगरों से चल रही एचआरटीसी टैक्सियों में 1 और 2 नंबर सीट वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने शिमला शहर के सभी आरएम को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि टैक्सियों में 1 और 2 नंबर सीटों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुनिक्षित करवाएं। वहीं उन्होंने सभी यात्रियों से भी अपील की है कि शहर में जहां कहीं भी इन टैक्सी सेवाओं में वरिष्ठ नागरिक यात्रा कर रहे रहे हैं, उन्हें सीट उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि शिमला में एचआरटीसी 40 टैक्सी सेवाएं चला रहा है। इन टैक्सियों में विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों को शहर के विभिन्न उपनगरों से शिमला शहर के बाजार, अस्पताल आदि पहुंचने के लिए सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इन सेवाओं में आगे की 1 और 2 नंबर सीट वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित है। वरिष्ठ नागरिक कहीं से भी टैक्सी में बैठें, यात्रियों को यह दो सीटें वरिष्ठ नागरिकों को देनी होंगी।