पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न – राकेश प्रजापति
1 min readधर्मशाला, 19 जनवरी – कांगड़ा जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के दूसरे चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। दूसरे चरण में 274 पंचायतों के लिए वोट डाले गए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि जिला मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के लिए सायं 4 बजे तक मतदान दर्ज किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में विकास खण्ड बैजनाथ की 17 पंचायतों में 72.20 प्रतिशत, विकास खण्ड भवारना की 14 पंचायतों में 78.50 प्रतिशत, विकास खण्ड देहरा की 27 पंचायतों में 71.80 प्रतिशत, विकास खण्ड धर्मशाला की 9 पंचायतों में 80.50 प्रतिशत, विकास खण्ड फतेहपुर की 22 पंचायतों में 77.50 प्रतिशत, विकास खण्ड इंदौरा की 18 पंचायतों में 79.60 प्रतिशत, विकास खण्ड कांगड़ा की 18 पंचायतों में 77.40 प्रतिशत, विकास खण्ड लम्बागांव की 16 पंचायतों में 69.80 प्रतिशत, विकास खण्ड नगरोटा-बगवां की 16 पंचायतों में 69.40 प्रतिशत, विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की 19 पंचायतों में 77.10 प्रतिशत, विकास खण्ड नूरपुर की 17 पंचायतों में 78.30 प्रतिशत, विकास खण्ड पंचरूखी की 12 पंचायतों में 72.80 प्रतिशत, विकास खण्ड परागपुर की 27 पंचायतों में 76.90 प्रतिशत, विकास खण्ड रैत की 20 पंचायतों में 75.50 प्रतिशत और विकास खण्ड सुलह की 22 ग्राम पंचायतों में 75.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।