पंचायती राज संस्थाओं के लिए धर्मपुर विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 83.55 प्रतिशत मतदान
सोलन, जनवरी 19 – सोलन जिला के विकास खण्ड धर्मपुर में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में कुल 83.55 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के लिए आज जिला के धर्मपुर विकास खण्ड की 15 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। धर्मपुर विकास खण्ड में ग्राम पंचायत टकसाल, प्राथा, रौड़ी, मंडेसर, केंडोल, बढलग, कालूझंडा, घड़सी, हुड़ंग, बाड़ियां, सनवारा, नाहरी, चम्मों, जगजीतनगर तथा जाबली में मतदान हुआ।
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड धर्मपुर की 15 ग्राम पंचायतों के 95 मतदान केन्द्रों पर 21950 मतदाताओं में से 18339 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया। इनमें 9445 पुरूषों तथा 8894 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।