बिना बिल चांदी के गहने बेच रहा व्यापारी गिरफ्तार
1 min read
Image Source Internet
सुंदरनगर, 7 जुलाई : राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने सुंदरनगर में बिना बिल चांदी के गहने बेच रहे हरियाणा के एक व्यापारी को रंगे हाथों पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इसके साथ ही विभाग की टीम ने आरोपी को हजारों रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
मामले की जानकारी देते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के व्यापारी की तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से 13.5 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद किए गए।
व्यापारी मौके पर किसी भी तरह का बिल पेश नहीं कर पाया, जिसके चलते व्यापारी को 55 हजार 798 रुपए का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने व्यापारियों व कारोबारियों से अपील की है कि बिल के साथ ही व्यापार करें।