नाहन से चोरी पिकअप बरामद
1 min readनाहन, 18 जून : तकरीबन दो सप्ताह की लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने मोहल्ला गोविंदगढ़ से चोरी पिकअप को बरामद कर लिया है। इस वारदात में संलिप्त आरोपी जसवंत सिंह पुत्र चरण सिंह व परविंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह तहसील नारायणगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। रिश्ते में आरोपी बाप-बेटा बताए जा रहे हैं।
एक जून को नाहन के अमरपुर मोहल्ला के रहने वाले शमशेर खान ने मोहल्ला गोविंदगढ़ से पिकअप के चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। सीसी फुटेज में पाया गया कि घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी स्विफ्ट कार में पहुंचे थे। इस कार का नंबर फर्जी पाया गया था। पुलिस अधीक्षक ने सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार, आरक्षी विक्रम व साइबर सैल से अमरेंद्र सिंह व मुख्य आरक्षी संदीप कुमार की टीम गठित की थी।
टीम ने डीएसपी मीनाक्षी के दिशा-निर्देश में ये सफलता अर्जित की है। हालांकि, पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति में खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि पिकअप को चोरी करने के बाद इसका नंबर बदल दिया गया था। फर्जी नंबर चस्पा करने के बाद पिकअप में भी गैर कानूनी कार्यों को अंजाम दिया गया।
हालांकि, पुलिस को पिकअप का सुराग पहले मिल गया था, लेकिन पुलिस ने इसका अंदाजा आरोपियों को नहीं लगने दिया। मामूली सी चूक पर आरोपी हाथ से निकल सकते थे। संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों द्वारा वाहनों को चोरी करने की कई वारदातों का खुलासा किया जा सकता है। साथ ही ये भी पता चल सकता है कि चोरी के वाहनों में कौन-कौन से अपराधों को अंजाम दिया गया।