Himachal Tonite

Go Beyond News

काजा में एंडोस्कोपी शिविर शुरू

15 मई 2023

20मई तक चलेगा शिविर

आईजीएमसी शिमला के चिकित्सक कर रहे लोगों का चेकअप
………….

काजा अस्पताल में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की ओर से एंडोस्कोपी शिविर का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इस शिविर में
गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के डा. राजेश, सीनियर रेजिडेंट डा. ताहिर और टेक्नीशियन अंकित विशेष तौर पर मौजूद है। शिविर में पेट के जटिल रोगों को लेकर लोगों का चेकअप किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों का मुफ्त में एंडोस्कोपी टेस्ट की भी किया जा रहा है। शिविर के पहले दिन भारी लोगों की भीड़ लगी हुई थी। करीब 20 से अधिक लोगों की एंडोस्कोपी की गई है जबकि 60 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई है। कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डा. तेंजिन नोरबू ने बताया कि आईजीएमसी शिमला के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के चिकित्सकों की टीम इस शिविर में मौजूद है। स्पीति के लोगों के लिए बड़ी बात है कि उनके स्वास्थ्य का चेकअप यहीं पर विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। मैं स्पीति की समस्त जनता से अपील करता हूं कि इस शिविर का भरपूर लाभ उठाएं । यह शिविर 20 मई तक चलेगा।
जारीकर्ता
सहायक लोक संपर्क कार्यालय काजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *