सोलन : नहर से बरामद कार, चालक लापता
1 min read
Image Source Internet
सोलन, 16 अप्रैल : थाना नालागढ़ के तहत एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। युवक की कार नहर से बरामद की गई है।
मिली जानकारी अनुसार शनिवार को नालागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक कार (HP 12M-2688) को कीरतपुर मार्ग पर गांव फतेहपुर के साथ बहने वाली नहर से बरामद किया गया है। एक युवक नहर से बाहर आने की कोशिश कर रहा था जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया व पंजाब पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिस पर पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकाला।
पूछताछ करने पर युवक की पहचान लाडी पुत्र महिंद्र निवासी दभोटा के रूप में हुई जबकि दूसरा व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि जतिन नहर के बहाव में बह गया होगा। जिसका अभी कोई सुराग नहीं मिला है। डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि कार नहर से बरामद हुई है। लापता युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।