जाखू मंदिर में हनुमान जयंती पर चढ़ाया गया डेढ़ क्विंटल का रोट
शिमला, 6 अप्रैल : देशभर में आज हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है। राजधानी शिमला के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाखू में हनुमान जयंती पर डेढ़ क्विंटल का रोट चढ़ाया गया। जाखू मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपनी धर्म पत्नी के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
मंदिर के मुख्य पुजारी वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि हनुमान जयंती पर जयंती पर सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। जिसके बाद हनुमान जी का श्रृंगार दिल्ली से मंगवाए कमल, जैस्मीन और गुलाब के फूलों से किया गया। वहीं जाखू मंदिर में सुबह हवन भी किया गया, जिसमें शिमला शहरी विधायक हरीश जनार्था ने हवन में आहुतियां डाली।
इस अवसर पर मानस संकीर्तन मंडल की ओर से सुंदरकांड का पाठ भी किया गया।