बाघाट-कैथलीघाट फोरलेन दिसंबर 2023 तक पूरा होगा
शिमला 29 दिसंबर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट को जानकारी दी है कि दिसंबर 2023 तक चंबाघाट से कैथलीघाट तक फोरलेन का काम शुरू कर दिया जाएगा।
जज तरलोक सिंह चैहान और जज विरेंद्र सिंह की खंडपीठ के तहत किसी प्रोजेक्ट डायरेक्टर की ओर से कोर्ट को नुकसान पहुंचाया गया। उनकी तरफ से कोर्ट को यह बताया गया कि डंपिंग साइट स्टेट सरकार द्वारा न करवाए जाने की स्थिति में डंपिंग के लिए काफी परेशानी आ रही है। इस बाबत जरूरी पास करने के लिए एनएच प्रमाणन की ओर से आग्रह किया।

