पोषण अभियान के तहत पोषण थाली एवं रंगोली प्रतियोगिता का शुभारंभ
1 min read
शिमला, सितंबर 29
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ Daizy Thakur ने आज यहां Shogi उपनगर की Jalel पंचायत में पोषण अभियान के तहत पोषण थाली एवं रंगोली प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं विशेषकर गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को पौष्टिकता का ज्ञान होना अनिवार्य है ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव हो सके.
उन्होंने बताया कि महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण से संपूर्ण एवं समावेशी समाज का निर्माण होता है और समाज को सकारात्मक संदेश मिलता है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण महिलाओं के कल्याण एवं विकास के प्रति कटिबद्ध है और जनकल्याणकारी नीतियों से समाज के हर वर्ग का उत्थान हो रहा है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला ममता शर्मा ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया और उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को पोषक तत्वों के बारे में जानकारी प्रदान की.
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.