Himachal Tonite

Go Beyond News

शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग का रूझान शुटिंग की ओर आकर्षित करना मुख्य उद्देश्य – राजीव सैजल

1 min read

शिमला, 16 मई
स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए जहां जरूरी है खेल गतिविधियों में भाग लेना वहीं आवश्यक है कि हमारा युवा वर्ग का रूझान शुटिंग प्रतियोगिता की ओर आकर्षित हो। यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश स्टेट राइफल संस्था एसोसिएशन द्वारा प्रदेश तथा बाहरी राज्यों के युवाओं को जागरूक करने के लिए की जा रही है। यह बात आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा हिमाचल प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सैजल ने उपमण्डल ठियोग की पंचायत चियोग के बागपानी स्थान में चार दिवसीय 27वें हिमाचल प्रदेश राइफल शुटिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि पंचायत चियोग में इस प्रतियोगिता का आयोजन कर हमारी संस्था द्वारा एक उत्कृष्ट कार्य किया है। इस आयोजन से जहां क्षेत्र के युवा वर्गों का रुझान शुटिंग की तरफ आकर्षित होगा वहीं युवा वर्ग अपने को नशे की कुरीतियों से भी दूर रखेगा।
उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग का रूझान शुटिंग की ओर आकर्षित करना है, जिससे प्रदेश का युवा कड़ी मेहनत कर आने वाले प्रतियोगिता मंे स्वयं को प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर ओलम्पिक जैसी स्पर्धाओं में प्रदेश का नाम विश्व मानचित्र में अंकित कर सके।
इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप मंे दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चण्डीगढ़ तथा अन्य बाहरी राज्यों से आए प्रतिभागियांे ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश में सहायक पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने ओलम्पिक स्पर्धा में मेडल प्राप्त कर प्रदेश तथा देश का नाम विश्व मानचित्र में अंकित किया है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत कर विजय कुमार की तरह देश का नाम उज्जवल करने का भी आग्रह किया।
उन्होंने इस दौरान प्रतियोगिता मंे भाग ले रहे प्रतिभागियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के नाते आने वाले समय में संस्था प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक प्रतियोगिता आयोजित करवाएगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को शुटिंग के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने इस दौरान शुटिंग प्रतियोगिता में स्वयं भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को इंदिरा गांधी खेल परिसर में 17 मई, 2022 को सांय 3 बजे सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *