Himachal Tonite

Go Beyond News

हाईड्रो पावर लिमिटिड बड़ाग्रां में भरे जाएंगे फीटर, इलेक्ट्रिशियन व कुक के पद्द

1 min read

 16 अप्रैल तक करें आवदेन

कुल्लू 11 अप्रैल। जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुये बताया कि एम/एस हाईड्रो पावर लिमिटिड बड़ाग्रां डाकखाना पलीकुहल तहसील मनाली द्वारा पुरूष अभ्यर्थियों के  लिये विभिन्न पदों हेतु  कार्यालय मे साक्षात्कार रखे गये हैं । जिसमे दो पद इलैक्ट्रीशियन, एक पद फीटर व एक पद कुक का भरा जाना है । अभ्यार्थी 16,अप्रैल-2022 से पहले अपना आवेदन रोजगार कार्यालय कुल्लू मे जमा करवा सकते हैं या व्हाटसएप नम्बर 7807236019 पर भी भेज सकते हैं
अभ्यर्थियों को ईलैक्ट्रिशियन पद के लिये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से डिप्लोमा व फीटर के लियेे भी दो साल का डिप्लोमा व दोनों पदों हेतु हाईड्रो पावर से 3 साल का अनुभव तथा कुक के लिये भी  4-5 साल का खाना बनाने का अनुभव होना चाहिये। सभी पदों हेतु आवेदकों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिये । ईलैक्ट्रिशियन व फिटर को 12000 से 15000 रूपये तक व कुक को 10500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा तथा कार्य करने का स्थान बड़ाग्रां  ही रहेगा ।
अधिक जानकारी के लिये अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय के फोन नम्बर 01902-222522 पर भी सम्पर्क कर  सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *