उपायुक्त नीरज कुमार ने की एकीकृत जनजातीय परियोजना समीक्षा बैठक की अध्यक्षता
1 min readउपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने आज एकीकृत जनजातीय परियोजना की समीक्षा बैठक अध्यक्षता की।
उन्होंने जनजातीय विकास परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की रिपोर्ट ली। बैठक की समीक्षा करते उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग का बजट लैप्स न हो।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों में फण्ड का आधिक्य है उन्हें अन्य विभागों के लिए जिन स्कीमों में धन की आवश्यकता है, वहां डाइवर्ट करने की मंजूरी के लिए प्रस्तावित करें।
बैठक में स्वास्थ्य, लोक निर्माण, जलशक्ति, कृषि, बाग़वानी, शिक्षा, आयुर्वेद, तकनीकी शिक्षा विभाग के मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में पीओआईटीडीपी मनोज ठाकुर, अधिषासी अभियंता लोक निर्माण बीएस नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मदनबन्धु, पुलिस उप अधीक्षक हेमन्त ठाकुर सहित समस्त जिलाधिकारी उपस्थित रहे।