कांगड़ा: बीड़ बिलिंग में पिकअप खाई में गिरने से बच्चे की मौत, 9 घायल
1 min read
Image Source Internet
धर्मशाला – बीड़ बिलिंग में मालवाहक जीपों में ले जाए जा रहे पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है। एक जीप खाई में गिरने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि हादसे में चार पायलटों सहित कुल नौ लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है इनमें से सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले रिषभ त्रिपाठी अपने बेटे आदविक त्रिपाठी 12 और पत्नी शारदा त्रिपाठी के साथ घूमने अपनी जान पहचान के एक परिवार के पास पालमपुर आए थे। यहीं से बुधवार को वे विपल सूद पुत्र डॉ. बीके सूद निवासी घुग्घर टांडा, पालमपुर के साथ पैराग्लाइडिंग करने के लिए बिलिंग जा रहे थे। उन्होंने बीड़ में इसके लिए बुकिंग की और पैराग्लाइडिंग एजेंसियों की ओर से उपलब्ध करवाई गई मालवाहक जीप में बैठ गए जिसमे में चालक सहित चार पायलट भी सवार थे। गाड़ी बीच के बीच रास्ते में पहुंचते ही सामने से एक स्कूटी आ गई और तेज रफ्तारी के कारण चालक ने जीप पर नियंत्रण खो दिया। घटना में 12 साल के आदविक त्रिपाठी की मौत हो गई जिसकी पुष्टि थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने कि और बताया की मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।