फास्ट फूड दुकान में गैस सिलैंडर में लगी आग
1 min read
मंडी : पड्डल स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में रखे गैस सिलैंडर को अचानक आग लग गई, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार दुकान में रखे सिलैंडर में एकाएक आग लगी तो दुकानदार ने गीली बोरी उस पर फैंकी लेकिन उससे आग नहीं बुझी। मौका देखते ही वहां मौजूद लोग बाहर भागने लगे। बता दें कि इस परिसर में ग्रिल होने के कारण बाहर-अंदर जाने का एक ही रास्ता है।
दुकानदार द्वारा बार-बार प्रयास करने के उपरांत आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय दुकानदार हितेंद्र सैनी ने कहा कि परिसर में कुल 9 दुकानें हैं और यहां पर बाहर जाने के लिए केवल एक ही रास्ता है। उन्होंने विभाग से मांग की कि जल्द से जल्द यहां ग्रिल को हटाकर सीढ़ियां लगाई जाएं ताकि आपात स्थिति में लोगों को तुरंत बाहर निकला जा सके।