4 युवकों ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म
Image Source Internet
काँगड़ा – पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लम्बागांव थाना के अधीन पुलिस चौकी आलमपुर के अंतर्गत एक गांव की 17 वर्षीय युवती ने 4 युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने किसी रिश्तेदार के घर पर थी तो वहां उसके साथ 2 युवकों ने बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया। घटना के 2 दिन बाद लड़की को फोन आया कि वह उनसे कांगड़ा में मिले अन्यथा वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा।
वीडियो वायरल होने के डर से लड़की कांगड़ा चली गई, जहां 2 अन्य अनजान युवक मिले जो उसे ज्वालाजी ले गए। वहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया। घर लौटने पर उसने आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने पीड़िता को साथ लेकर पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर लम्बागांव पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया और 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

