Himachal Tonite

Go Beyond News

अधूरे पीएचसी भवन का सीएम से करवा दिया उद्घाटन

हाब्बन में अधूरे पीएचसी भवन का अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री से बीते कल सरांह में उदघाटन करवा दिया गया । जिसकी हाब्बन क्षेत्र के लोगों ने कड़ी भर्त्सना की गई है ।

पझौता स्वतंत्रता सैनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान, जिप सदस्य शकुंतला प्रकाश, वार्ड सदस्य कृष्णा शर्मा, निर्मला शर्मा, संजू ठाकुर, वेदप्रकाश ठाकुर, इंदिरा शर्मा, रामानंद शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, स्वरूपा ठाकुर सहित मढ़ेची, हड़ेच हाब्बन के महिला व युवक मंडलों ने संयुक्त बयान में कहा कि पीएचसी भवन में अभी तक बिजली व पानी की कोई व्यवस्था नहीं है और इसके बिना इस भवन में पीएचसी को क्रियाशील बनाना संभव नहीं है । बताया कि इन दिनों भवन के भीतर बिजली की फिटिंग का कार्य चल रहा है और इस भवन को क्रियाशील बनाने में करीब दो माह का समय लग जाएगा । कहा कि विभाग को ऐसी जल्बाजी से अधूरे कार्यों का उद्घाटन करवाकर सीएम की आमजन में छवि खराब होती है ।

इनका कहना है कि जिस प्रकार सरांह में मुख्यमंत्री से आनन फानन में करीब 50 योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करवाए गए । उससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि विधानसभा चुनाव का डंका बजने वाला है ।

इनका कहना है कि ऐसे अधूरे कार्यों का उद्घाटन करवाकर क्षेत्र के चुने हुए प्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा सीएम को भी गुमराह किया जा रहा है जोकि खेद का विषय है । जय प्रकाश चौहान ने बताया कि इस पीएचसी भवन की आधारशिला पूर्व कांग्रेस सरकार में योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर द्वारा रखी गई थी और इस भवन को बनाने में चार वर्ष लग गए । चौहान ने बताया कि विकास कार्यों में श्रेय लेने की होड़ नहीं होनी चाहिए बल्कि चुने हुए प्रतिनिधियों को दलगत राजनीति से उपर उठकर कार्य करना चाहिए । कहा कि पीएचसी हाब्बन की तहत न जाने कितने आधे अधूरे विकास कार्यों के उद्घाटन करवा दिए गए होगें । उन्होने कहा कि आजादी के 74 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी हाब्बन विकास कार्यों के लिए तरस रहा है ।

सहायक अभियंता लोनिवि हाब्बन रजनीश बंसल ने बताया कि इस भवन के निर्माण पर 74 लाख की राशि व्यय की गई । बिजली और पानी का कुनेक्शन लगाना संबधित विभाग का कार्य है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *