किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर की बेटियों ने मनवाया लोहा

गोवा में 26 से 30 अगस्त तक हुई राष्ट्रीय सीनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की बेटियों ने लोहा मनवाया है। विनाक्षी नेगी और सुजाता नेगी ने स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। दीपिका नेगी ने रजत पदक जीता। तीनों किन्नौर के सांगला की रहने वाली हैं।
60 किलोग्राम वर्ग में विनाक्षी ने मणिपुर की खिलाड़ी को हराया। 48 किलोग्राम वर्ग में सुजाता ने हरियाणा की बॉक्सर को शिकस्त दी। 65 किलोग्राम वर्ग में दीपिका नेगी ने महाराष्ट्र की खिलाड़ी को पराजित कर रजत पदक हासिल किया। बेरिंग नाग किक बॉक्सिंग क्लब सांगला के कोच ओपिंद्र नेगी ने बताया कि तीनों ने देश भर में हिमाचल का नाम चमकाया है।