चम्बा के देवाशीष अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक प्रतियोगिता में हम दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
1 min read
चम्बा के देवाशीष जंदरोटिया का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के बाद अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
यह प्रतियोगिता उज्बेकिस्तान में अक्तूबर माह के पहले हफ्ते में होगी जहां 29 वर्षीय देवाशीष जंदरोटिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वर्ष 2017 व 2019 में 2 बार देवाशीष जंदरोटिया को मिस्टर चंडीगढ़ चुना गया। 2017 में ही उन्हें मिस्टर ट्राई सिटी का भी खिताब मिल चुका है। 2019 में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में वह टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि देवाशीष बॉडी बिल्डिंग व फिजिक स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उज्बेकिस्तान में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वह भारत के लिए मैडल जरूर लेकर आएंगे।
उनकी माता राजकुमारी ने बताया कि देवाशीष को बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था। इसके लिए वह काफी मेहनत भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देवाशीष की प्रारंभिक शिक्षा बाल विद्यालय चम्बा से हुई है। इसके बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीसीए की पढ़ाई की।