मुफ्त रसोई गैस कनैक्शन बांटने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बोली सरवीन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को खाना पकाने के चूल्हे के धुएं से छुटकारा दिलाने तथा पर्यावरण संरक्षण में हिमाचल गृहणी सुविधा योजना ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत लगभग 2.92 लाख हजार पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत 172 पात्र परिवारों को गैस कनैक्शन वितरित करने के उपरांत कहा कि आगामी वर्ष में नए पात्र परिवारों को गैस कनैक्शन प्रदान करने और मुफ्त रिफिल देने की व्यवस्था को यथावत रखने के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस दौरान उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 50 जरूरतमंद लोगों को 15 लाख के चेक वितरित किए। इसके उपरांत मंत्री सरवीन चैधरी ने शाहपुर में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया व शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।