रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 ने 45 दिन मे पर्यावरण संरक्षण को लगाए 20 लाख बाँस व् अन्य पौधे – अजय मदन
सोलन 17 अगस्त – रोटरी क्लब सोलन की आज निजी होटल मे रेगुलर मीटिंग आयोजित कि गई इसमें बतौर मुख्यातिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान व असिस्टेंट गवर्नर परीक्षित मेहदूदीया ने हिस्सा लिया। समारोह के अवसर पर सेक्रेटरी परवीन गुप्ता व् उपेन्दर नाथ खोसला ने आये अथितियो का स्वागत टोपी पहना कर किया।
रोटरी क्लब सोलन कि रेगुलर मीटिंग को संबोधित करते हुए,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान ने कहा कि जिला 3080 में लगभग 3,500 रोटेरियन और नए नेता रोटरी इंटरनेशनल की थीम ‘सर्व टू चेंज लाइव्स’ के लिए काम करते हुए आज 45 दिन हो गए है। रोटरी दुनियाभर में पोलियो उन्मूलन के लिए जानी जाती है, और 1 जुलाई से शुरू होने वाले नए साल में जिला 3080 जुलाई के दौरान ही 15 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा था। जो आज पुरे 45 दिन बाद 20 लाख बाँस व् अन्य पौधे रोपे गए है । मदान ने बताया की जिला 3080 में लगभग 90 रोटरी क्लबों के साथ चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश ने मिलकर यह पौधा रोपण किया इस के लिए प्रत्येक रोटेरियन का धन्यवाद् करते है।
दूसरा बड़ा लक्ष्य इस साल स्कूलों में 10,000 बेंच प्रदान करना है उसे लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज 45 दिनों के अंदर विभिन्न स्कूलों में 4000 बेंच लगा दिए गए है। डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अजय मदान के आवदेन पर रोटरी सोलन के सस्दस्यो से अधिक से अधिक बेंच के लिए सहयोग देने की अपील की और रोटरी सोलन ने 50 बैंच देने का अस्वासन दिया।
चेयरमैन पब्लिक इमेज अनिल चौहान ने बताया की जिला प्रशासन सोलन द्वारा चलाये जा रहे “स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल” अभियान के सोलन के विभिंन स्थानों पर लोगो को जागरूक करने के लिए रोटरी सोलन द्वारा बोर्ड लगाए गए।