मंडी जिला प्रशासन ने ब्यास सदन में बनाया आॅक्सीजन बैंक
1 min readमंडी, 19 मई-मंडी जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित रोगियों की मदद के लिए ब्यास सदन भ्यूली में एक आॅक्सीजन बैंक स्थापित किया है। जिला रेडक्राॅस सोसाइटी के सहयोग से बनाए गए इस बैंक में दानी सज्जनों व समाज सेवी संस्थाओं से प्राप्त आॅक्सीजन सिलेंडर, पल्स आॅक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क व अन्य कोरोना से ग्रस्त मरीजों के लिए स्वास्थ्यवर्धक उपकरण इत्यादि एकत्र किए जाएंगे। यह उपकरण जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों को वापसी की शर्त के साथ जारी किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी।
उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक दानवीर आॅक्सीजन बैंक में कोरोना संक्रमित रोगियों की मदद के लिए आॅक्सीजन सिलेंडर, पल्स आॅक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क व अन्य स्वास्थ्यवर्धक उपकरण दान देने के लिए रेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया के मोबाइल नंबर 94180-66900 अथवा उपायुक्त कार्यलय मंडी के सहायक नियन्त्रक (वित्त एवं लेखा), देवेन्द्र कुमार के मोबाइल नम्बर 9882251805 पर संपर्क कर सकते हैं।