राहुल शर्मा ने की दाड़लाघाट कोविड केयर सेंटर की प्रशंसा
1 min readग्राम पंचायत पारनु से संबंध रखने वाले, सोशल मिडिया पर मेडलिप्स द्वारा अपनी कला का जादू बिखेरने वाले राहुल शर्मा ने भी अर्की बखालग कोविड सेंटर में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं तथा वहां के स्टाफ द्वारा दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की है। दरअसल कोरोना संक्रमित होने पर राहुल शर्मा को इलाज करवाने हेतु इस कोविड सेंटर में जाना पड़ा। राहुल शर्मा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि जब वह कोरोना संक्रमित हुए तो कुछ रोज घर पर ही आइसोलेट हुए लेकिन जब देखा कि उनका बुखार ठीक नहीं हो रहा है तो उन्होंने कोविड सेंटर जाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि जैसे ही सेंटर में जाने को फोन पर बात हुई आधे घंटे बाद उनके पास कोविड सेंटर से रोगी वाहन पहुंच चुका था। कोविड सेंटर की व्यवस्ता देख कर राहुल काफी प्रभावित हुए। उन्होंने बताया की कोविड सेंटर में मरीज़ों का अचे ख्याल रखा जा रहा है। वहन समय-समय स्वास्थ्य कर्मचारी उनका हाल चल जानने आते है।
इसके आलावा वहां पर मौजूद जो लोग कोरोना से जंग जीत चुके है वह भी केयर सेंटर में अपनी सेवाएं दे रहे है। साथ ही राहुल ने उन लोगों पर भी सख्त टिप्पणी की स्वस्थ्य व्यव्बस्था के खिलाफ झूटी अफवाएं फैलते है। उन्होंने ने कहाँ की यह वैश्विक महामारी है और इस संकट की घडी में हमे एक दूसरा का साथ देना चाहिए, न की राजनीती करनी चाहिए।