Himachal Tonite

Go Beyond News

कैजुअल कलाकारों का पैनल तैयार करने के लिए आवेदन आमंत्रित

1 min read

ऊना, 11 अगस्त – सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रत्येक जिला में कजुअल कलाकारों का पैनल तैयार किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर इन कैजुअल कलाकारों को अनुबंधित किया जाएगा और उन्हें राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित दरों पर प्रतिदिन प्रति कार्यक्रम के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला लोक संपर्क अधिकारी, ऊना अरुण पटियाल ने बताया कि कैजुअल कलाकारों के पैनल का हिस्सा बनने के लिए आवेदक कलाकार का दसवीं पास होना और गायन, वादन, नृत्य नाट्य कला में अनुभवी होना अनिवार्य है और आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदक संबंधित जिला का निवासी होना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर सुगमता से संपर्क किया जा सके।

डीपीआरओ, ऊना अरुण पटियाल ने बताया कि इच्छुक कलाकार सादे कागज पर अपना आवेदन एक पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता व कला निष्पादन के अनुभव के प्रमाण पत्रों के साथ जिला लोक संपर्क अधिकारी, ऊना के कार्यालय में 6 सितंबर तक भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि कलाकारों की स्क्रीनिंग डीपीआरओ कार्यालय में 15 सितंबर को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-226059 पर संपर्क किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *