गुरमीत के ‘सत्संग‘ में भाजपा नेताओं का हिस्सा लेना निंदनीय: जनवादी महिला समिति

Image Source Internet
गुरुग्राम, 21 अक्टूबर (वार्ता) जनवादी महिला समिति की हरियाणा कमेटी ने बलात्कार एवं हत्या के जघन्य अपराध में सजायाफ्ता और फिलहाल पैरोल पर आए गुरमीत राम रहीम के ‘ऑनलाइन सत्संग‘ में कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी नेताओं की उपस्थिति और पंचायत चुनावों में जीत के लिए आशीर्वाद लेने को घोर निंदनीय करार दिया है।
समिति की राज्य अध्यक्ष सविता और महासचिव ऊषा सरोहा ने आज यहां जारी संयुक्त प्रेस बयान में कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अभियान पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, दूसरी तरफ बलात्कार और हत्या के मामले में सजा काट रहे अपराधियों को महिमा मंडित करने का काम कर रही है।