पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की गोली मारकर हत्या
1 min read
नैरोबी/इस्लामाबाद 24 अक्टूबर – पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर अरशद शरीफ की केन्याई पुलिस ने रविवार रात देश के मगदी शहर से नैरोबी की यात्रा के दौरान ‘गलत पहचान’ मामले में गोली मारकर हत्या कर दी। द स्टार ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया,“हमारे पास गोलीबारी की एक सूचना थी जो एक पत्रकार से जुड़ी गलत पहचान का मामला निकला। हम बाद में अधिक जानकारी जारी करेंगे।”