Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

यू ब्लॉक में 3 करोड़ की लागत से बनेगी पार्किंग व प्राथमिक पाठशाला

Image Source Internet

मंडी, 4 नवम्बर:

मंडी शहर के लोगों के लिए 3 करोड़ रूपये की लागत से यू ब्लॉक में पार्किंग व प्राथमिक पाठशाला भवन का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने आज

यहां मंडी शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए दी।
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि यू ब्लॉक में इस निर्माण कार्य के लिए  70 लाख रूपये की प्रथम किस्त स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मंडी शहर के नजदीक 20 बीघा भूमि पर अनाज मंडी भवन का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।

इसके लिए वन विभाग से एनओसी सहित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं तथा शीघ्र ही इसका शुभारम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अनाज मंडी के बनने से मंडी शहर के थोक विक्रेताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी तथा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा।
उपायुक्त ने बताया कि संस्कृति सदन का 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और भवन में अतिरिक्त निर्माण कार्य के लिए 10 करोड़ रूपये की राशि भी मंजूर कर दी गई है।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण मांटा, जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी लेखन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *