Himachal Tonite

Go Beyond News

राज्य स्तरीय छेश्चू मेला आरंभ

1 min read

मंडी, 11 मार्च: रिवालसर का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेला शुक्रवार को विधिवत रूप से आरम्भ हो गया। बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मेले का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने बौद्ध धर्म गुरू पदमसंभव के मंदिर में पूजा अर्चना की।
गौरतलब है कि गुरू पदमसंभव की याद में उनके जन्मदिन पर छेश्चू मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला बौद्ध अनुयायियों का बड़ा त्यौहार है, जिसमें देश दुनिया से हजारों बौद्ध अनुयायी भाग लेते हैं। रिवालसर में इस बार 11 से 13 मार्च तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले के शुभारम्भ अवसर पर इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि विश्व भर में त्रिवेणी के नाम से विख्यात धार्मिक नगरी रिवालसर बौद्ध, सिक्ख तथा हिन्दू धर्म के लोगों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। गुरू पदमसंभव, सिक्खों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह और ऋषि लोमश की तपोस्थली रिवालसर में लोग एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हुए मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहते हैं। यहां दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं और पूजा अर्चना के अलावा पवित्र झील की परिक्रमा करते हैं।
उन्होंने आपसी सदभाव की उदात परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी से मिलकर काम करने का आग्रह किया।
राज्य में विकास की चर्चा करते हुए इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा अपने चार सालों के कार्यकाल में हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है । इस वर्ष के बजट में जहां दिहाडीदार आम मजदूर को फोकस करते हुए जहां दिहाडी को 300 रूपये प्रतिदिन से बढाकर 350 रूपये किया है तो वहीं सामाजिक सुरक्षा को बढावा देते हुए 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक को बिना किसी आया सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन का कवच प्रदान किया है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की दर में भी वृद्धि की है। इसके अलावा विभिन्न श्रमिक वर्ग के मानदेय में भी वृद्धि की है, जिनमें आंगनबाडी व आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी सहायिका, सिलाई अध्यापिकाएं, पैरा पंप ऑपरेटर व फीटर, राजस्व चौकीदार, वाटर कैरियर, मिड डे वर्कर्ज के साथ-साथ एसएमसी व आईटी अध्यापकों के मानदेय में भी वृद्धि की है।
उन्होंने इस अवसर पर तीन महिला मंडलों को 5100-5100 रुपये तथा लोअर रिवालसर ग्राम पंचायत के विकास कार्यो के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *