Himachal Tonite

Go Beyond News

श्री नैना देवी जी में 30 दिसम्बर, 2021 से 2 जनवरी, 2022 तक मनाया जाएगा नव वर्ष मेला

1 min read

बिलासपुर 23 दिसम्बर – श्री नैना देवी जी में 30 दिसम्बर, 2021 से 2 जनवरी, 2022 तक मनाए जा रहे नव वर्ष मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक आज बचत भवन में अतिरिक्त उपायुक्त तोरुल रवीश की अध्यक्षता में की गई।
उन्होंने बताया कि मेले के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उपमंडलाधिकारी श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट को नोडल अधिकारी तथा उप अधीक्षक पुलिस श्री नैना देवी जी को पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए परिसर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान 300 पुलिस कर्मी एवं 130 होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान पटाखे चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा समस्त गाड़ियों का कौलां वाला टोबा, कैंचीमोड एवं सी.एच.सी. बैरियर पर निरीक्षण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए चिन्हित स्थानों पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पर्याप्त स्टाॅफ नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्री नैना देवी जी की समस्त पार्किंग में निर्धारित रेटों को डिस्प्ले करवाना सुनिश्चित करें ताकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं से पार्किंग के मनचाहे रेट ना वसूलें जाएं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संबंधित विभागों द्वारा अस्थाई केन्द्रों का संचालन किया जाएगा जो मेले के दौरान 24 घंटे खुले रहेंगे।
उन्होंने बताया कि श्री नैना देवी जी मंदिर न्यास में किसी भी प्रकार का प्रसाद ले जाने, ढोल नगाड़े, बेड बाजे तथा जागरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने श्री नैना देवी जी में सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जल भण्डारण टैकों आदि में समय रहते आवश्यक क्लोरीनेशन करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को अपना-अपना सेफ्टी ऑडिट करवाकर सर्टिफिकेट मेले 26 दिसम्बर से पूर्व मंदिर अधिकारी कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *