श्री नयनादेवी माता के दर्शन के लिए नैगेटिव रिपोर्ट या दोनों कोविड रोधी वैक्सीन लगी होने का प्रमाण लाना अनिवार्य
1 min readप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में 7 से 15 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले आश्विन नवरात्रों में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ को लेकर किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों को लेकर डीसी एवं मंदिर न्यास आयुक्त श्री नयनादेवी जी पंकज राय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम स्वारघाट को मेला अधिकारी तथा डीएसपी श्री नयना देवी जी को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीसी ने कहा कि नवरात्रि के दौरान श्री नयनादेवी जी में माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को रैपिड एंटीजन टैस्ट की नैगेटिव रिपोर्ट अथवा आरटी-पीसीआर की नैगेटिव रिपोर्ट लाना या दोनों कोविड रोधी वैक्सीन लगी होने का प्रमाण लाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि श्री नयनादेवी जी क्षेत्र को 9 सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा जिसमें 5 सैक्टर मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को खाद्य वस्तुओं का पूर्ण भंडारण तथा उनकी गुणवत्ता का निरीक्षण सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वे स्थापित किए जाने वाले स्वास्थ्य सहायता कक्षों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का भंडारण, ऑक्सीजन सिलैंडर इत्यादि उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मेले के दौरान पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को जल भंडारणों को स्वच्छ तथा क्लोरिनेशन करने के साथ-साथ मेले से पहले तथा नवरात्र के दौरान पानी की शुद्धता की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।