युवा खेल उत्सब एक सराहनीय पहल – नरेंद्र ठाकुर

हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित युवा खेल उत्सव के अंतर्गत बॉलीबॉल के सेमी फाइनल मैचों का उदघाटन हमीरपर विधायक नरेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया । हिम् आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्य्क्ष व कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने मुख्य अतिथि नरेंद्र ठाकुर को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नरेंद्र ठाकुर ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिम् आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित युवा खेल उत्सब एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा युवा ही इस देश का भविष्य है व युवाओ को नशे के गर्त से बचाने के लिए युवाओ का रुझान खेलों की तरफ मोड़ना बहुत आवश्यक है। उन्होंने
हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा व युवा खेल उत्सब के आयोजकों को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी। कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक व हिम् अंचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्य्क्ष नवीन शर्मा ने कहा कि खेल मनुष्य को मानसिक तथा शारिरिक रूप से स्वस्थ बनाते है। उन्होंने कहा कि आज का युवा खेलो व मैदान से दूर हो गया है । खासकर परंपरागत खेलो की तरफ युवाओ का रुझान कम हुआ है ।युवा खेल उत्सब में कबड्डी व बॉलीबॉल जैसे परंपरागत खेलो को शामिल किया गया है । उन्होंने कहा कि खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। उन्होंने कहा कि युवा खेल उत्सव का लक्ष्य युवाओ को नशे से दूर रखना एवं उनकी खेल मैदान की तरफ वापसी सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, सुरेश सोनी, राजिंदर कटोच , पूरण कटोच व अन्य लोग उपस्थित रहे।