ट्रेकिंग पर निकले पर्यटक की भरतपुर नाले में बहाने से मौत
1 min read
मनाली : लाहौल-स्पीति के केलांग-लेह मार्ग पर भरतपुर सिटी में ट्रैकिंग पर निकले युवक की नाले में बह जाने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार युवक की पहचान रुषभ एम. शाह पुत्र मुनीश कुमार शाह ए/1, 103 पुष्कर 3 पिटी कालेज रोड अपोजिट सागर हाल अहमदाबाद सिटी गुजरात के रूप में हुई है।
एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि ट्रैकिंग पर गए युवक की नाले में बहने से मौत हो गई है जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल केलांग लाया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यटक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।