सेंट थॉमस स्कूल में किया गया युवा पर्यटन क्लब का गठन!

पर्यटन विभाग भारत सरकार के माध्यम से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएससी के निर्देशानुसार सेंट थॉमस विद्यालय शिमला में युवा पर्यटन क्लब का गठन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती विधिप्रिया चक्रवर्ती की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस युवा पर्यटन क्लब का गठन किया गया। विद्यालय के अध्यापक सुरेंदर शर्मा एवं तरुण शर्मा को समन्वयक अध्यापक नियुक्त किया गया। इस 35 सदस्य युवा पर्यटन क्लब में अंशिका को छात्र प्रमुख्र एवं हर्ष को कोषाध्यक्ष चुना गया। शिवा , अरुकशिता , स्नेहा , रतुल शर्मा, निर्माया , परिणीता को कार्यारणी सदस्य चुना गया। हिमाचल प्रदेश सहायक पर्यटन प्रबंधक सुष्मिता अंगोलकर ने क्लब के सदस्यों को पर्यटन क्लब के कार्य एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकरी दी। इस क्लब के माध्यम से इस वर्ष अनेक पर्यटन गतिविधियों का आयोजन किया जयेगा।