Himachal Tonite

Go Beyond News

मारपीट कर स्वां नदी में फेंका युवक

suggestive image

ऊना, 10 जुलाई : जनपद के संतोषगढ़ स्थित स्वां नदी में आधी रात को एक युवक को मारपीट कर फेंकने का मामला सामने आया है। पंजाब के गढ़शंकर से पिकअप के माध्यम से लाए गए युवक को मारपीट के बाद चार युवकों ने संतोषगढ़ की स्वां नदी में फेंक दिया। घटना के करीब 6 घंटे के बाद संतोषगढ़ पुलिस, दमकल विभाग व स्थानीय लोगों की मदद से युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। पुलिस ने युवक का संतोषगढ़ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान दर्ज कर चार व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट डालकर अभियोग के लिए मामला गढ़शंकर भेज दिया है।

सोमवार सुबह करीब पांच बजे ख्वाजा मंदिर संतोषगढ़ के सेवादार रोजाना की तरह मंदिर को आए। उन्होंने देखा कि स्वां नदी में एक युवक फंसा हुआ है और बचाने की मदद मांग रहा था। तुरंत इसकी सूचना संतोषगढ़ पुलिस चौकी को दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने स्थानीय युवक की मदद से नदी में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि सोमभद्रा नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण इस रेस्क्यू में स्थानीय युवक व पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *