Himachal Tonite

Go Beyond News

नशे सेे सदैव दूर रहें युवा- लै. जनरल खन्ना

1 min read

हिमाचल के राज्य के रूप में 50 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण करने तथा 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

सोलन, 25 जनवरी – लै. जनरल (सेवानिवृत) प्रदीप खन्ना ने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि हिमाचल को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कठिन परिश्रम करें और नशे से सदैव दूर रहें। जनरल खन्ना आज यहां हिमाचल प्रदेश के एक राज्य के रूप में 50 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण करने तथा 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
जनरल खन्ना ने कहा कि पूरे विश्व में हिमाचल को अपने मेहनतकश एवं ईमानदार लोगों तथा जीवट के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल का अतुलनीय प्राकृतिक सौन्दर्य एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत भारत की धरोहर है और इसे सहेज कर रखना प्रत्येक प्रदेशवासी का कत्र्वय है। उन्होंने विशेष रूप से युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि हिमाचल को स्वच्छ रखें ताकि राज्य की प्राकृतिक सुन्दरता पर्यावरण संरक्षण की प्रहरी बनी रहे। जनरल खन्ना ने कहा कि भारतीय सेना में अपने दीर्घ कार्यकाल में उन्होंने विश्व एवं देश के बड़े हिस्से को समीप से निहारा है लेकिन हिमाचल समूचे विश्व में सर्वश्रेष्ठ है।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपने देश, प्रदेश तथा परिवार की खुशहाली के लिए नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है तथा युवाओं को नशीले पदार्थों से स्वंय भी दूर रहना होगा तथा अन्य को भी दूर रखना होगा। उन्होंने युवाओं को सदैव कठिन परिश्रम करने के लिए भी प्र्रेरित किया। जनरल खन्ना ने सभी से आग्रह किया कि मतदान अवश्य करें और स्वस्थ लोकतन्त्र की स्थापना में भागीदारी निभातेेे रहें। उन्होंने हिमाचल के एक राज्य के रूप में 50 वर्ष पूर्ण करने पर सभी को बधाई दी और आश जताई कि प्रदेश आने वाले समय में देश को सुरक्षित विकास की राह दिखाएगा। उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने कहा कि हिमाचल के विकास को आज राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रतिबद्ध नेतृत्व, परिश्रमी लोग और समर्पित कर्मचारी राज्य को विकास का आदर्श बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं।
उन्होंने आशा जताई कि आज का स्वर्णिम दिवस प्रदेश को नई ऊचाईयां प्रदान करने में सहायक बनेगा। उपायुक्त ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता ही सही मायनों में सशक्त एवं सुरक्षित राष्ट्र की नींव रखता है। उन्होंने युवा मतदाताओं से आग्रह किया कि मतदान अवशय करें और शत-प्रतिशत मतदान की दिशा में सभी को जागरूक बनाएं। उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशाानुसार जिला प्रशासन सत्त रूप से शत-प्रतिशत मतदान की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
गत विधानसभा एवं लोकसभा तथा हाल ही में सम्पन्न पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन में मतदाताओं की नियमित रूप से बढ़ती भागीदारी लोकतन्त्र में सबकी सहभागिता का उदाहरण है। उपायुक्त ने इस असवर पर सभी को राष्ट्रीय मतदान दिवस पर शपथ भी दिलवाई। उन्होंने ई-एपिक (ई वोटर कार्ड हुआ डिजीटल) का शुभारम्भ भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लै. जनरल (सेवानिवृत) प्रदीप खन्ना, उपायुक्त के.सी. चमन और पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव ने इस अवसर पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 11 नए मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र भी वितरित किए। समेकित बाल विकास परियोजना के सोलन ग्रामीण वृत की महिलाओं तथा रेडियो हिल्स सोलन के कलाकारों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *