हमीरपुर का युवक 154.1 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार
1 min read
Image Source Internet
सुंदरनगर, 7 अप्रैल : सुंदरनगर पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बस में सवार एक 25 वर्षीय युवक के कब्जे से 154.1 ग्राम चरस बरामद किया है।
आरोपी की पहचान अमित पठानिया (25) पुत्र कमलेश कुमार निवासी अन्नू कलां तहसील सदर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई के लिए जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी और इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। पुलिस ने जैसे ही हरियाणा रोडवेज की बस (HR68GV- 9114) को चैकिंग के लिए रोका। बस में सवार एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। चैकिंग करने पर उसके पास से 154.1 ग्राम चरस बरामद की गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चरस बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है।