सोलन में युवक का जन्मदिन बना मृत्यु दिवस
1 min read
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां बर्थडे पार्टी का जश्न कुछ पल में ही मातम में बदल गया।
जानकारी के मुताबिक बर्थडे पार्टी मनाकर घर वापिस आ रहे दो युवकों की की बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भीषण था कि जिस युवक का बर्थडे मनाने के लिए पार्टी रखी गई थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा नालागढ़ की दत्तोवाला के समीप पेश आया है। युवक अपनी बाइक सवार होकर घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक की टक्कर एक ट्रक से हुई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए PGI रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ट्रक चालक का कहना है कि युवकों के बाइक की स्पीड लगभग 70-80 की थी, जिस कारण वह बाइक से नियंत्रण खो बैठे।