शिमला में युवक ने की आत्महत्या , मौत
1 min read
Image Source Internet
राजस्थानी में एक ओर युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है युवक लोअर पंथाघाटी का है जों की 23 साल का है। मृतक की पहचान विक्की शर्मा (23) पुत्र अमित शर्मा के तौर पर की गई है।
यह गांव व डाकघर छिद्रवाला, पुलिस थाना रायवाला देहरादून उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है। यह लोअर पंथाघाटी में देसराज भवन में किराए के कमरे में रहता था। स्थानीय लोगों ने पुलिस कोइसकी सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व जांच शुरू की। छोटा शिमला में बीते 24 घंटों के दौरान आत्महत्या का यह दूसरा मामला है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन सहित अन्य दस्तावेजों केा कब्जे में ले लिया है। मृतक के स्वजनों व पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई है।
बता दे कि छोटा शिमला थाना क्षेत्र में बीते एक दिन पहले ही पुलिस को जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला था। फंदा लगा कर इसने भी अपनी जान दे दी थी। मृतक की पहचान साहिल के तौर पर की गई है जो कृष्णा नगर का रहने वाला था। पिछले काफी दिन से यह लापता था। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाना में दर्ज करवाई गई थी। अब लोअर पंथाघाटी में युवक की आत्महत्या पुलिस के लिण् चिंता का विषय बना हुआ है ।
आत्महत्या के मामले में पुलिस 174 के तहत दर्ज करती है आत्महत्या के मामले में पहले पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज करती है। यदि परिवार का कोई सदस्य आत्महत्या में किसी तरह के शक की आशंका जताता है तभी अन्य पहलुओं से भी जांच की जाती है। कई मामलों में यह भी सामने आया है कि दबाव के चलते आत्महत्याएं की गई हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच करती है।