स्वयं और समाज के लिए योग
आज 21 जून को कुल्लू कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया | छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था | दिन की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा योगा क्लब द्वारा की गई | सभी छात्रों ने ओम जाप , सूर्य नमस्कार आदि क्रियाएँ की | योगा क्लब के छात्रों द्वारा योगा डेमोंस्ट्रेशन किया गया | छात्रों ने योग माध्यम से शारीरिक , मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने और उसे बढ़ावा देने के लिए भाषण , स्लोगन , चित्रों के माध्यम से संदेश दिया | स्कूल प्रबंधक श्री सुरेश कुमार और स्कूल प्रधानाचार्य ने योग क्लब के मॉडरेटर्स श्रीमती सुलक्षणा एवं श्रीमती निशा की सराहना की और कहा – योग स्पष्टता , आंतरिक शांति और आत्म जागरूकता को प्रोत्साहित करता है | योग दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है |