हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से बारिश का ‘येलो अलर्ट’
1 min readशिमला 10 जून – हिमाचल प्रदेश के आने वाले दिनों में बारिश के आसार जताये गये है। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में तीन दिन बारिश की संभावना है। वहीं इस दौरान उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।
प्रदेश में सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है। आगामी 12 और 13 जून को प्रदेश के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले अधिकतर इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश 14 कस्बों का पारा 30 डिग्री पार और नौ शहरों का तापमान 35 डिग्री से अधिक हो गया है। ऊना का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री पहुंच गया। प्रदेश का अधिकतम तापमान औसत से 1.8 फीसदी ज्यादा है।