Himachal Tonite

Go Beyond News

30 मई को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित : सेना भर्ती निदेषक

मण्डी 5 मई: सेना में भर्ती के लिए 30 मई, 2021 को पड्डल मैदान, मण्डी में आयोजित की जानी वाली लिखित परीक्षा कोविड संक्रमण के ब़ढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दी गयी है । यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय मण्डी के भर्ती निदेषक कर्नल एम राजाराजन ने दी ।

उन्होंने बताया कि मण्डी, कुल्लू तथा लाहौल स्पिति के युवाओं के लिए पहली से 12 मार्च, 2021 तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल कृषि विष्वविद्यालय, पालमपुर में विभिन्न वर्गो के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया गया था तथा उसमें उतीर्ण युवाओं की 30 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की जानी थी । उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा की अगली तिथी समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित कर दी जायेगी ।

भर्ती निदेषक ने यह भी बताया कि रीमेडिकल में उतीर्ण हुए 89 उम्मीदवार अभी तक मूल दस्तावेज भर्ती कार्यालय में जमा नहीं करा पाएं है, उन सभी उम्मीदवारों की सूची भर्ती कार्यालय मण्डी के नोटिस बोर्ड में लगा दी गयी है । उन्होंने बताया कि 5 मई से कोविड संक्रमण के कारण इन उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों को जमा करने की प्रक्रिया भी कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गयी है तथा यह कार्य अब पहली जून से 3 जून, 2021 तक पूर्ण किया जायेगा । उन्होंने संबंधित उम्मीदवारों से निर्धारित तिथी को मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्ट करें तथा अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *