कोल बैली नर्सिंग काॅलेज हरनोडा में विश्व मलेरिया दिवस का किया गया आयोजन
1 min readबिलासपुर 26 अप्रैल – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि कोल बैली नर्सिंग काॅलेज हरनोडा में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी पूर्ण चन्द की अध्यक्ष्ता में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु नर्सिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस उपलक्ष पर भाषण प्रतियोगिता व नारा लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गई, भाषण पतियोगिता में पायल धीमान प्रथम, अर्चना द्वितीय व अंकिता ने तृतीया स्थान पर रही। नारा लेखन प्रतियोगिता में शिखा प्रथम, सरस्वती द्वितीय व शिवाली ने तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं को नगद इनाम दिए गए।
इस अवसर पर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह दिवस हर वर्ष पूरे विश्व में बनाया जाता है इस वर्ष का थीम ‘शुन्य एजैडे पर पहुंच कर अतिरिक्त संसाधन जुटाएं और समुदाए को सशक्त करें ¼Reaching the zero Malaria on Political agenda, mobilize additional resources and empower communities) हैं।
उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में मच्छरों के पैदा होने के कारण बहुत से रोग पैदा हो जाते हैं जिनमें डेंगू और मलेरिया प्रमुख हैं वर्तमान समय में यद्यपि मलेरिया का परकोप कम हुआ है लेकिन इसका पैरासाईट अभी भी वातावरण में है। इसलिए हमें कोविड-19 के साथ-साथ मलेरिया के बारे में भी जागरूक रहनें की आवश्यकता है। देश में हर साल 25 अपैल को विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया जाता है तथा हर वर्ष विश्व मच्छर दिवस का आयोजन जिला में सभी जगह किया जाता है।